To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बलिया डीएम ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूकता लाने तथा पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने को लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी की समस्याएं व सुझाव को सुनने के बाद अपनी ओर से भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है, जिसके लिए आप सभी को संकल्पित होना पड़ेगा। बिना आप सब के सहयोग के यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जाए। अगर विद्यालय में बेहतर शिक्षा मिलेगी तो खासकर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कोचिंग जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बैठक में कई प्रधानाचार्य ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने एक महीने के भीतर सभी समस्याओं का हरसम्भव हल निकालने का भरोसा दिलाया। छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विस्तार चर्चा की गई। बैठक में डीआईओएस राजेश सिंह व विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments