बलिया। 17 जून को हुए उपद्रव के बाद से बलिया पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इतना अलर्ट कि परिंदे भी पर मारने से पहले हजार बार सोचे। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही बलिया पुलिस सोमवार की सुबह भी पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के नेतृत्व में शहर में निकल पड़ी।
पुलिस अधीक्षक ने बलिया रेलवे स्टेशन एवं शहर के प्रमुख बाजारों, स्थलों पर सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0 Comments