बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 03 में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना मंगलवार सुबह की है।
चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 03 निवासी राजकुमार वर्मा (50) रोज की तरह नहाने के बाद आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसबीच तार में करेंट आ जाने से वह विद्युत स्पर्शाघात से अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
0 Comments