To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

वीडियो वायरल होते ही महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। संविलियन विद्यालय महगूखेड़ा के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार द्वारा शिक्षा मित्र श्रीमती सीमा देवी को जूतों से मारने-पीटने का वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी लखीमपुर की सूचना पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं, पीड़ित शिक्षा मित्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंग प्रधानाध्यापक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

बीएसए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह लगभग 8.00 बजे  शिक्षा क्षेत्र लखीमपुर के संविलियन विद्यालय महगूखेड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा मित्र श्रीमती सीमा देवी को जूतों से मारने-पीटने का वीडियो वायरल हुआ। बीएसए ने शिक्षक के इस कृत्य को अध्यापक /कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विरूद्ध मानने हुए प्रअ अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। प्रअ पर शिक्षा मित्र श्रीमती सीमा देवी को जूतो से मारने-पीटने, अभद्रता करने, विभाग की छवि धूमिल करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेकर विद्यालय में लड़ाई झगड़ा करने व अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा विभागीय आदेशों / निर्देशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता, लापरवाही आदि में प्रथम दृष्टया दोषी माना है। निलम्बित प्रअ को उप्रावि पसगवा, शिक्षा क्षेत्र पसगवा से सम्बद्घ किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments