बलिया। अग्निपथ योजना के खिलाफ शहर में हुए बवाल के दूसरे दिन शनिवार भोर से ही डीएम-एसपी सक्रिय मोड में आ गए। शुक्रवार की देर रात्रि तक भ्रमण और पुलिस बल को ब्रीफ करने के बाद शनिवार को तड़के करीब 4 बजे ही डीएम-एसपी शहर में निकल पड़े। रेलवे स्टेशन, मालगोदाम, अमृतपाली व काजीपुरा रेलवे क्रासिंग, स्टेडियम सहित पूरे कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रहे।
शनिवार को जनजीवन पूरी तरह सामान्य रहा।बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, काजीपुरा रेलवे क्रासिंग और स्टेडियम के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के जवान सुबह से ही मुस्तैद रहे। डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी राजकरन नय्यर ने पुलिस टीम के साथ स्टेडियम और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। भोर से ही सायरन बजाते पुलिस प्रशासन की गाड़ियां चक्रमण करती रही।
0 Comments