हल्दी, बलिया। बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हल्दी थाने से महज 25 मीटर पश्चिम नंदपुर सम्पर्क मार्ग पर सोमवार की शाम लाल बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे चालक की दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के हँसनगर नई बस्ती निवासी गणेश प्रजापति (36) पुत्र चंद्रदीप प्रजापति हल्दी थाने से महज 25 मीटर पश्चिम नन्दपुर ढाले पर स्थित बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चलाता था। सोमवार की शाम गणेश दुकान से लाल बालू ट्राली पर लाद कर हँसनगर जा रहा था।कि अचानक बारिस से रोड पर फिसलन के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर रोड के किनारे गड्ढे में जा पलटी।जिसमे ट्रैक्टर के इंजन के नीचे गणेश दब गया।आवाज सुन आस पास के लोग तथा सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तहर गणेश को बाहर निकाला, तब तक मौत चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक गणेश के तीन लड़के तथा एक सबसे छोटी छः वर्ष की लड़की है। वही पत्नी चिंता देवी व बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है।
एके भारद्वाज
0 Comments