बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने 24 इम्पिरियल ब्लू 750ML, 34 रायल स्टेज 750ML, 02 रायल स्टेज 375 ML (कुल 44.25 लीटर) अपमिश्रीत अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधि. व 272, 273, 420, 467, 468 व 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
बैरिया चौकी प्रभारी उनि सुनील सिंह मय फोर्स ने मुखबीर की सूचना पर दया छपरा से गोरख नाथ वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा पुत्र महन्त वर्मा (निवासी : दयाछपरा, बैरिया) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 24 इम्पिरियल ब्लू 750ML, 34 रायल स्टेज 750ML, 02 रायल स्टेज 375 ML (कुल 44.25 लीटर) अपमिश्रीत अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा स्टीकर रायल स्टेज बार कोड, स्टीकर ढक्कन लाल रंग 258, ढक्कन हरा रंग 105 तथा 50 लीटर पीले रंग के डिब्बा (टोटी लगा हुआ), जिसमे करीब 10 लीटर कैमीकल तथा बिसलेरी के बोतल में केमिकल, 01 KG यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी भी बरामद हुआ। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि सुनील कुमार सिंह, हेका रामनगीना यादव व राजेश सोनकर शामिल रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments