हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी की ग्राम पंचायत बिगही में गुरुवार को संयुक्त विकास उपायुक्त गोरखपुर की टीम ने पांच में से तीन कार्यो की जांच की, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई है।
बिगही ग्रामसभा निवासी अंकित कुमार तिवारी ने अपने ग्रामसभा में हुए पांच कार्यो क्रमशः बिगही में सोनवानी जसांव मार्ग के दक्षिण पोखरे का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बिगही में गाय पालन के लिए पशुबाड़े का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बिगही में औलिया बाबा के गड्ढे से गाद निकासी कार्य, ग्राम पंचायत बिगही में हृदयानंद उपाध्याय के घर से बिगही काली मां तक वृक्षारोपण कार्य व ग्राम पंचायत बिगही के पोखरे के चारों तरफ वृक्षारोपण कार्य की जांच की मांग की थी।इसको संज्ञान में लेते हुए सयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर महेश नारायण पाण्डेय अपनी टीम के साथ जांच के लिए गुरुवार को पहुंचे। कार्यो के भौतिक सत्यापन में तमाम खामियां मिली है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर टीम शासन को भेजेगी। जांच के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी दिनेश राम, जेई मनरेगा वृजकिशोर सिंह, एमआई उदयभान मल, एपीओ राजेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments