मझौवां, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पचरुखिया काली मंदिर के सामने तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांडेपुर निवासी गुड्डू अंसारी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा, भागने में सफल रहा। आस-पास के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी, किंतु एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हाेने पर ग्रामीणों ने घायल को निजी वाहन से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।गुड्डू अंसारी बलिया से अपने गांव लौट रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। वह मौके पर ही गिर गया। जबकि दूसरा मोटरसाइकिल चालक गिरने के बावजूद उठकर अपनी बाइक चालू कर भागने में सफल हो गया।
हरेराम यादव
0 Comments