लखनऊ। पीलीभीत से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह 17 श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकप पेड़ से टकराई गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, डीएम-एसपी भी प्रशासनिक अमले के साथ जिला अस्पताल पहुंच गये।
घटना गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालामुड़ की है, जहां हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, जिला अस्पताल से 2 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
0 Comments