हल्दी, बलिया। बिजली विभाग द्वारा सोनवानी बाजार में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में लगभग एक लाख 10 हजार रुपए बकाया बिल उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया, जबकि 40 लोगो के बकाया बिल का किश्त बनाया गया। वही समूह विद्युत सखी के माध्यम से भी विद्युत बिल जमा कराया गया।
जेई कमलेश कुमार की मौजूदगी में लगाए गए इस कैम्प में उपभोक्ताओ की समस्याओं का भी समाधान किया गया। वही कई लोगो की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निपटाया गया। जेई कमलेश कुमार ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 30 तारीख तक चलेगी, जिसमे सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ है। उपभोक्ता उसका लाभ उठाएं। अभी कई गांवों में कैम्प लगाया जाएगा। लोगो को जागरूक करने के लिए बाइक पर माईक के माध्यम से गांव-गांव प्रचार कराया जा रहा है। इस मौके पर जेई के साथ साथ अमरेश कुमार, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, लाइनमैन मनु कुमार, प्रकाश, मार्कण्डेय, अजय सिंह, मनीष तथा विद्युत सखी नीलम उपाध्याय उपस्थित रही।
एके भारद्वाज
0 Comments