बलिया। यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2021 में बलिया के तीन मेधावियों ने सफलता के झंडे गाड़े है। इसमें पाण्डेयपुर, जनाड़ी निवासी शुभम शुक्ला को 43वी रैंक, शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी प्रमोद सिंह की सुपुत्री सृष्टि सिंह ने 180वी रैंक व हजौली के सतेंद्र सिंह के सुपुत्र किसलय सिंह सिसोदिया ने 383वीं रैंक अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया।
0 Comments