लखनऊ। गोण्डा जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अचलपुर गांव में शनिवार की सुबह एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चक्कर में प्रेमिका और उसके परिजनों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, फिर स्वयं आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिरफिरे आशिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आग से झुलसे अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले में की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, अचलपुर गांव निवासी रामनाथ की बेटी नंदनी (18) लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं पड़ोस में फर्रुखाबाद जिले का युवक विमल किशोर अपने जीजा के घर पर रह रहा था। इसी बीच कमल और नन्दिनी के भाई महेश के बीच दोस्ती हुई और कमल किशोर नन्दिनी से एकतरफा प्यार करने लगा। यहां तक की शादी का भी प्रस्ताव रख दिया। फिर, विमल किशोर शादी के लिए नन्दिनी के घर वालों को मनाने गोंडा पहुंचा तो परिजन आग बबूला हो गए। प्यार में असफल और शादी के लिए मना करने पर युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवती के परिजनों का कहना है की कमल ने पहले उन लोगों को जलाने की कोशिश की। फिर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक को जलता देखा लड़की के परिजनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें महेश व महेश की मां भी काफी झुलस गये। वहीं, महेश के पिता व बहन नन्दनी भी उसे बचाने में झुलस गये।
0 Comments