कानपुर। कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र के तेजपुर गांव में युवक और युवती ने पेड़ पर फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों प्रेम युगल बताये जा रहे है, लेकिन प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी। 21 जून को उसकी बरात जानी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि तेजपुर गांव निवासी राकेश संखवार के पुत्र प्रशांत का प्रेम प्रसंग गांव की युवती रोशनी से चल रहा था। इधर, प्रशांत की शादी सलामतपुर गांव में दूसरी लड़की से तय हो गई। 21 जून को उसकी बारात जानी थी। सोमवार की सुबह गांव के बाहर चंवर-स्योंढारी संपर्क मार्ग पर बगीचे में बेरी के पेड़ पर दोनों का शव फंदा के सहारे लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
0 Comments