सीतापुर। काफी समय से बगैर किसी सूचना के गैरहाजिर चल रहे 19 शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। इसमें 10 शिक्षिकाएं और 9 शिक्षक शामिल हैं। विभाग की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शिक्षकों के नाम लिखे हैं। ये सभी शिक्षक करीब चार साल से स्कूल नहीं आ रहे थे। बीएसए कार्यालय से सभी को कई बार नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। बीएसए अजीत कुमार ने इन शिक्षकों को लेकर अखबारों में इस्तिहार भी दिया था, जिसमें उन्हें स्पष्टीकरण देने का अंतिम मौका दिया गया था। इसके बावजूद गैरहाजिर चल शिक्षकों ने जवाब नहीं दिया। ऐसे में बीएसए ने शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के इस कदम से पूरे महकमे में हड़कंप मचा है।
बर्खास्त शिक्षकों में परसेंडी ब्लॉक के प्राइमरी मदनापुर की शिक्षिका संगीता सिंह, गंगापुर द्वितीय की सीमा देवी, मूसेपुर की अंजू आर्य, सिधौली के प्राइमरी भवानीपुर प्रथम की ऋचा श्री त्रिपाठी, बेहटा के पाइमरी दतूनी के ज्ञानेश कुमार, रेउसा के प्राइमरी मूरतपुर के विमल कुमार सिंह, प्राइमरी शिकरी के अंकित शुक्ल, प्राइमरी पतवारा के विकास कुमार मिश्र, मोहद्दीनपुरवा के उदय शंकर यादव, प्राइमरी घरैंटा के सुबोध कुमार, लहरपुर के प्राइमरी रंगवा की हिना परवीन, सकरन के प्राइमरी बोहरा प्रथम के अरविंद कुमार, बिसवां के प्राइमरी कमियापुर के शशि भार्गव, गोंदलामऊ के प्राइमरी बालपुर के लीना शुक्ल, पहला के प्राइमारी भज्जूपुर चौड़िया की नीतू सिंह, जूनियर हाईस्कूल कुवंरपुर चेरेताली की शिल्पी जैन और हरगांव के प्राइमरी कटेसर की अंकिता शर्मा, प्राइमरी चांदपुर शम्बुल शकील व प्राइमरी झरिया के राम कुमार त्रिपाठी शामिल है। ये लम्बे समय से गैरहाजिर चल रहे थे।
0 Comments