गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक द्वारा कक्षा पांच की 12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सहापक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, सादात के खंड शिक्षा अधिकारी एसएन प्रजापति ने फौरी तौर पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।
उक्त विद्यालय में एक महिला शिक्षामित्र तथा दो अध्यापक तैनात हैं। शनिवार को शिक्षामित्र नामांकन अभियान के तहत गांव में गई थी, जबकि प्रधानाध्यापक छुट्टी पर थे। आरोपित शिक्षक ही विद्यालय पर था। कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता का आरोप है कि दिन में लगभग 11 बजे शिक्षक अजीत गौरव ने उसकी पुत्री को आफिस में बुलाया और हाथ पकड़कर नाखून देखने के बहाने अश्लील हरकत करने लगा। शिक्षक की अश्लील हरकत से छात्रा रोने लगी। रोते हुए घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। छात्रा की आपबीती सुनते ही आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और शिक्षक को पकड़कर पीटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले ली।थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
0 Comments