To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

भीषण Road Accident : 8 बारातियों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर ; मचा कोहराम

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कटया गांव के पास भीषण Road Accident में आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये। घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे की बताई जा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से बारात शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में गई थी। देर रात बारात से एक बोलेरो में ड्राइवर समेत 11 लोग वापस घर लौट रहे थे। इस बीच, जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास उनकी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का जर्रा-जर्रा उड़ गया। हादसे में महला गांव निवासी सचिन पाल (10) पुत्र कृपानाथ पाल, लाला पासवान (26), मुकेश पाल (35) पुत्र विभूती पाल, शिवसागर यादव (18) पुत्र प्रभु यादव, पिंटू गुप्त (25) पुत्र शिवपूजन गुप्त, रवि पासवान (19) पुत्र राजाराम व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं, महला गांव निवासी राम भरत पासवान उर्फ शिव (48) पुत्र तिलक राम पासवान, सुरेश उर्फ चीनक (40) पुत्र पून्नू लाल पासवान, विक्की पासवान(18) पुत्र अमर पासवान, शुभम (20) पुत्र कल्लू गौंड़ घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने राम भरत व सुरेश उर्फ चीनक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां रामभरत की मौत हो गई। वहीं विक्की व शुभम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments