हरदोई। संडीला की पेप्सिको फैक्ट्री के पास शनिवार को बेकाबू बस की चपेट में आने से बाइक सवार चार ढाई वर्षीय बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में जनपद सुरसा थाना क्षेत्र के कुकम्बर निवासी बाइक सवार आशीष (20) पुत्र कमलेश यादव, सुषमा (30) पत्नी रामवीर, ढ़ाई वर्षीय रूही पुत्री रामवीर व भैनामऊ निवासी सरला (35) पत्नी बेचेलाल की मौत हो गई है। वहीं, बस पलटने से उसमें बैठी कुछ सवारियों को मामूली चोटें आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।
0 Comments