शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के नगरिया अस्पताल के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में कस्बा इंचार्ज पवन सिंह की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही घायल हो गया। जलालाबाद थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन सिंह सिपाही मनोज सैनी के साथ शुक्रवार की रात गश्त पर निकले थे।
रात करीब 11 बजे नगरिया अस्पताल के पास दोनों पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से गोवंश आने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल दोनों पुलिसकर्मियो को आस पास के लोगों ने नगरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात सब इंस्पेक्टर पवन सिंह की मौत हो गई। वहीं मनोज सैनी का इलाज चल रहा है।
मूल रूप से बिजनौर जनपद के नजीबाबाद के गांव पुष्कर गोटिया निवासी पवन सिंह ट्रांसफर होकर 15 दिन पहले ही बंडा थाने से जलालाबाद थाने में आए थे। बताया जा रहा है कि पवन सिंह का परिवार बरेली के प्रेम नगर कॉलोनी में रहता है। हादसा वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हैं।
0 Comments