नई दिल्ली/बलिया। दो दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय आकाशवाणी समाचार के कन्सल्टेंट उमेश चतुर्वेदी को उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान मिला है। देश के तकरीबन सभी पत्र पत्रिकाओं में लिखने वाले उमेश चतुर्वेदी को यह सम्मान दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर सभागार में दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही गृह जनपद यूपी के बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई।
दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर सभागार में इंद्रप्रस्थ विश्व सम्वाद केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने आकाशवाणी समाचार के कन्सल्टेंट उमेश चतुर्वेदी को उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान तथा वरिष्ठ पत्रकार बलवीर पुंज को लाइफ टाइम नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
बता दें कि बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के बघांव गांव निवासी उमेश चतुर्वेदी स्व. सुरेन्द्र चतुर्वेदी शिक्षक के बड़े पुत्र हैं। इन्हें उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान के साथ 11 हज़ार रुपये, ताम्रपत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया।पत्रकारिता में लगातार हिंदी की प्रतिष्ठा के लिए कलम से संघर्षरत उमेश चतुर्वेदी को इससे पहले भी तमाम सम्मान मिला है।
0 Comments