बलिया। बीएसए शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय गौरा बलेडर पर तैनात सहायक अध्यापक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के एआरपी विजय कुमार एआरपी/आधार आपरेटर/सुपरवाईजर चिलकहर भी है। इन पर आधार संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने तथा विभाग द्वारा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त किसी अन्य दुकान पर आधार संशोधन से संबंधित कार्य करने का आरोप है।प्रकरण में माघवेन्द्र पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहांव को जांच अधिकारी नामित करते हुए बीएसए ने निर्देशित किया है कि आरोप पत्र अघोहस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर नियमानुसार जांच की कार्यवाही 15 दिन के अन्दर पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : बलिया : घर से गायब है यह दोनों बच्चे, परिजन परेशान ; कहीं दिखें तो बताएं
निलम्बन आदेश के मुताबिक, सचिव उत्तर प्रदेश उत्तर बेसिक शिक्षा परिषद प्रगागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि विजय कुमार आपरेटर आईडी : यूपीईडीओ-बलिया-एनएस 491555 द्वारा आधार संशोधन को निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया गया है। वहीं, विभाग द्वारा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त किसी अन्य दुकान पर आधार संशोधन से संबंधित कार्य किये जा रहे है। इसके क्रम में बीएसए ने 13 मई 2022 को विजय कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया था, परन्तु विजय कुमार द्वारा उक्त आरोप के क्रम में न तो संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया, न ही किसी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध कराया गया। विजय कुमार के उक्त कृत्य को स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण, वित्तीय अनियमितता एवं विभागीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता मानते हुए बीएसए ने विजय कुमार एआरपी, आधार आपरेटर, सुपरवाईजर चिलकहर (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गौरा बलेडर शिक्षा क्षेत्र बांसडीह) को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यही नहीं, इनके खिलाफ बीएसए ने उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही भी संस्थित की है। निलम्बन अवधि में विजय कुमार को ब्लाक संशाधन केन्द्र सोहॉव से सम्बद्ध किया गया है तथा जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी।
0 Comments