बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण खाली कराने के लिए एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने माइक्रो प्लान बनाया है। बताया कि अतिक्रमण को खाली कराने के लिए बैरिया, रानीगंज व लालगंज बाजार में मुनादी कराई गई है। वहीं, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उद्घोषणा भी कराई गयी है। अतिक्रमण मुक्ति अभियान के लिए व्यापार मंडल, प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी हो रही है। अतिक्रमण मुक्ति के लिए उद्घोषणा के बाद दो दिन का समय दिया जा रहा है। अगर दो दिन के भीतर कोई भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उस अतिक्रमण को बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।
यही नहीं रानीगंज, बैरिया और लालगंज बाजार में विगत दो दिनों में अस्थाई अतिक्रमण को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगर पंचायत को लगा कर खाली कराया गया है। इस अभियान में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस टीम व नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आदि की टीम बनाई गई है। वैसे कुल मिलाकर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करते हुए।अतिक्रमण को मुक्त कराना तहसील प्रशासन के अभियान में शामिल है। इसके लिए उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है, कि अतिक्रमण मुक्ति अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments