मदर्स डे... यानी मां को स्पेशल विश करने का दिन। यूं तो मां के प्रति प्यार और सम्मान किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता, लेकिन ये दिन सिर्फ मां को समर्पित है और इस दिन उन्हें खास महसूस करवाया जाता है। यह दिन उन सभी माताओं को समर्पित है, जो आपकी पहली शिक्षक हैं। एक बच्चे को उसके लक्ष्य की तरफ बढ़ने में मदद करती हैं। आप अपनी मां का हाथ पकड़कर ही इस दुनिया में पहला कदम रखते हैं। हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है, जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। यदि अपनी मां को स्पेशल फील करवाने व सम्मान में आप कुछ बयां करना चाहते है तो Purvanchal24.com आपके साथ है। अपनी भावनाओं की शब्द श्रृंखला के साथ अपनी तस्वीर तथा पता हमें WhatsApp No. 9935081868 पर भेजें, जिसे Purvanchal24 फ्लैश कर, आपकी भावनाओं से औरों को प्रेरित करने की कोशिश करेगा।
नोट: टाइप मैटर ही स्वीकार। समय अपरान्ह 03 बजे तक।
0 Comments