लखनऊ। यूपी खो-खो एसोसिएशन ने जूनियर एज ग्रुप के खिलाड़ियों के लिए जूनियर खो-खो गोल्ड कप का आयोजन 02 जून 2022 से बस्ती में कराने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि 02 जून से 04 जून 2022 तक अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, बस्ती में 19 वीं सब जूनियर स्टेट खो-खो चैम्पियनशिप का भी आयोजन होने जा रहा है। इस सब जूनियर स्टेट खो-खो चैम्पियनशिप के साथ-साथ जूनियर खो-खो गोल्ड कप भी आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता में बिजनौर में 20 मई 2022 से चल रही 22वीं जूनियर स्टेट खो-खो चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली उत्तर प्रदेश की 08 सर्वश्रेष्ठ ब्वायज और गर्ल्स टीमें तथा 02 मोस्ट टैलंटेड कुल 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
यूपी खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ सुधा रानी तिवारी, चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह और सचिव चन्द्रभानु सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि प्रथम जूनियर खो-खो गोल्ड कप के आयोजन सचिव का उत्तरदायित्व डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन बस्ती के सचिव और UPKKA के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य राम सिंह को सौंपा गया हैं।
0 Comments