बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सोहांव के कंपोजिट विद्यालय टुटुवारी के सहायक अध्यापक प्रेम पियूष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 18 मई से सहायक अध्यापक प्रेम पियूष जिला कारागार में निरूद्घ है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव की सूचना पर की है। अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए प्रकरण की जांच के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील कुमार चौबे को नामित किया है।
0 Comments