बलिया। मऊ जनपद के लिए स्थानांतरित शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को शिक्षकों ने रविवार को ससम्मान विदा किया। सभी ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा की। इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के अध्यक्ष अजय सिंह, बृजेश कुमार सिंह, शशिभान सिंह, अमृत सिंह, आशुतोष राय, सौरभ मिश्र आदि ने स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी कार्यशैली को हम भूला न पायेंगे।
0 Comments