बैरिया, बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक रामअनन्त पांडे की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से बुधवार को ग्राम पंचायत दलन छपरा में तीन सीमेंटेड सड़कों का भूमि पूजन उप प्रमुख सुशील पांडे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। इन सड़कों में सिंहासन शर्मा के डेरा से प्राथमिक विद्यालय दलन छपरा, जगरनाथ ब्रहम बाबा के स्थान से रविन्द्र गोड़ के घर के पास चौराहे तक, दलन छपरा स्टैंड से बुधन बाबा के स्थान तक सड़क निर्माण शुरू होगा।
सुशील पांडे ने बताया कि सांसद जी का प्रयास है कि विकासखंड मुरली छपरा का हर ग्राम पंचायत समस्या मुक्त हो। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर हो। इस कड़ी में हमारे अग्रज स्व. रामअनन्त पांडे के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर सांसद जी ने ग्राम पंचायत दलन छपरा में आधा दर्जन से अधिक सीमेंटेड सड़क के निर्माण के लिए प्रेरित किया है। इस गांव में स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट लगे है। शेष अभी प्रत्येक पुरवो भी शीघ्र लगाया जायेगा।
बताया कि दलन छपरा में अभी और विकास कार्य होने हैं। उसके लिए सांसद जी बेहद गंभीर हैं। शीघ्र ही दलन छपरा में स्टेडियम बनेगा। उन्होने यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्य के लिए लोग सुझाव भी दे सकते है। सुझाव के अनुरूप कार्य किया जायेगा। इस मौके पर बिकाऊ पांडे, पप्पू पांडे, मुन्ना पांडे, शंभू पांडे, शिवम पांडे, रामेंद्र पांडे, अरुण पांडे,बासदेव मिश्र, सागर शुक्ला, रामचंद्र शर्मा, लाल बिहारी यादव, बिक्कू सिंह, वीरेंद्र यादव, निर्मल पांडे, सनी पांडे, राजेश पांडे, कमान्तक पान्डेय,विरेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments