बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय निवासी तुलसी गोड़ (25) ने शनिवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। सड़क पर तड़प रहे तुलसी को 108 नंबर की एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उक्त युवक क्यों जहर खाया? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, क्योंकि युवक के साथ उसका कोई परिजन अस्पताल में मौजूद नहीं था। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments