बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब दो साल पहले फरार प्रेमी युगल लौटे तो युवती के घरवालों ने विरोध जताया। स्थिति को भयावह देख युवक के पिता ने बुधवार को थाने में सूचना दी। प्रेमी प्रेमिका के साथ उनके परिजनों को थाने बुलाया गया। यहां घंटों बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि दोनों गांव में नहीं रहेंगे। इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी-प्रेमिका करीब दो वर्ष पहले सामाजिक बंदिशों को तोड़ गायब हो गए। दोनों ने कोर्ट में शादी कर लौटे है। प्रेमी युगल के गांव में आते ही उनके परिजनों में तनाव की स्थिति बन गई, क्योंकि गांव के लोग फब्तियां कस रहे थे। इससे प्रेमिका फ्क्ष के लोग काफी परेशान हो गये। उनका कहना था कि जब से दोनों गांव आये है, उनका रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनका गांव रहना ठीक नहीं है। वहीं, युवक पक्ष का कहना था कि दोनों ने कोर्ट में शादी की है। कानूनन दोनों पति-पत्नी हैं। ऐसे में वे कहां जाएंगे।
वहीं, प्रेमी जोड़े का कहना था कि वे साथ में ही रहेंगे। इसे लेकर दोनों पक्ष व अन्य उपस्थित लोगों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। अंततः सहमति बनी कि गांव की सामाजिक समरसता को देखते हुए दोनों कहीं अन्यत्र रहेंगे। इसकी व्यवस्था प्रेमी युवक के पिता करेंगे। भविष्य में उनके संबंध को आम स्वीकृति मिलने के बाद की स्थिति में उनके गांव में रहने पर विचार किया जाएगा।
0 Comments