बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन बलिया के प्रथम अधिवेशन एवं प्रथम चुनाव में अखिलेश राय अध्यक्ष एवं डॉ अवनीश चंद्र पांडे महामंत्री नियुक्त किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दीनानाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी संगठन मंत्री डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए विचारधारा लोकतंत्र एवं राष्ट्र की भाषा बताया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश से पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।
परिणाम की घोषणा प्राचार्य एवं चुनाव अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश सिंह एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. दिलीप श्रीवास्तव ने किया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडे ने की। साथ ही विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कुलपति ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि "हम सभी आपस में मिलकर विश्वविद्यालय की पहचान को वैश्विक बनाएंगे।" अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित डॉ. अखिलेश राय ने कहा कि "यह चुनाव परिणाम हमारे लिए बहुत सारी चुनौतियों को वैश्विक महामारी के उपरांत प्रस्तुत करता है जिसके समाधान के लिए पूरी कार्यकारिणी अथक प्रयास करेगी।"
इस अवसर पर डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. राजेश मिश्र, डॉ. घनश्याम सिंह, रंगनाथ मिश्र (पूर्व महामंत्री काशी विद्यापीठ), डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ.देवेंद्र सिंह, डॉ.अरविंद सिंह, डॉ. उदय पासवान, डॉ. अशोक यादव, डॉ. बब्बन राय, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. संजय मिश्र, डॉ. जैनेंद्र पांडेय, डॉ. अमलदार, डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. रामावतार उपाध्याय, डॉ. मनजीत सिंह सहित जनपद के दसों अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। इसमें मंच संचालन डॉक्टर दयाल नंदराय एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह ने किया।
0 Comments