बैरिया, बलिया। पड़ोसी राज्य बिहार के छपरा के मदनपुर से बारात में शामिल होकर वापस आते समय राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मट्ठ योगेन्द्र गिरी चट्टी के पास पिकअप को बचाने में तेज रफ्तार स्कार्पियो विद्युत पोल में टकरा गई। हादसे में स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने स्कॉर्पियो से घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। घटना में स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव से बुधवार को बिहार के मदनपुर छपरा बारात गई थी। उसी बारात में स्कॉर्पियो से लोग शामिल होने गए थे। वापस आते समय गुरुवार की सुबह मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी के निकट बैरिया के तरफ से जा रही पिकप से बचने में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली के पोल में टकरा गई। हादसे में चकिया निवासी दिलीप सिंह (65), अमन कुमार सिंह (20), राजवंत सिंह (65), राम बहादुर पासवान (45), परमेश्वर सिंह (45) व स्कॉर्पियो चालक प्रिंस ठाकुर (निवासी सूर्यभानपुर थाना दोकटी) घायल हो गये।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments