बैरिया, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ से मांझी थाना के बगल में गुरुवार की रात गई बारात से चोरों ने एक बोलेरो गायब कर दिया। यह घटना तब हुई, जब चालक थाना से 100 गज पूरब मुख्य सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर जनवासे में नाश्ता का पैकेट लेने गया था। देर रात बोलेरो चालक विजय कुमार ने मांझी थाना में तहरीर दी, जिसके आधार पर मांझी पुलिस छानबीन कर रही है। रामगढ़ से मांझी थाना बाजार निवासी छोटे पंडित के यहां बोलेरो में सवार होकर बाराती गये थे, तभी चोरों ने बोलेरो चोरी कर ली। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी। पुलिस इधर उधर हाथ पांव मारने में लगी हुई है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments