बैरिया, बलिया। बैरिया रेवती मार्ग पर गुरुवार को बलिया की तरफ से आ रही सवारी से भरी तेज रफ्तार कमांडर जीप चकिया गांव के सामने साइकिल से दलपतपुर जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असंतुलित कमांडर जीप पेड़ में टक्करा गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया गया। पुलिस ने कमांडर जीप को कब्जे में ले लिया है।
बलिया से सवारी लेकर कमांडर जीप चकिया गांव के सामने दलपतपुर चट्टी पर जा रहे चकिया निवासी अखिलेश यादव (20) को टक्कर मार दिया। अखिलेश घायल हो गए और उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। वही साइकिल में टक्कर के बाद कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। जीप में बैठी राजकली देवी (45) पत्नी श्रीकृष्ण यादव निवासी गंगा पांडे के टोला, पतिया देवी (62) निवासी गड़ेरिया, रुकमणी देवी (42) निवासी श्रीनगर, बेबी (12) गोपाल पुर सहित अन्य और तीन लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने पतिया देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments