फर्रुखाबाद। फर्ज और वर्दी की बंदिशें भी यहां दो युवा पुलिसकर्मियों के दिल में प्रेम का अंकुर फूटने से नहीं रोक सकीं। दोनों में प्यार हुआ। इकरार भी हुआ, लेकिन इनकार से बात बिगड़ गयी। फिर सीओ ने बात कर प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र की एक युवती वर्ष 2016 में सिपाही के पद पर चयनित हुई थी। ट्रेनिंग के बाद 2017 में उसकी तैनाती झांसी में हुई। ट्रेनिंग के दौरान ही उसका प्रेम औरैया निवासी एक सिपाही से हो गया। दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। वर्ष 2021 में गोद भराई की रस्म धूमधाम से हुई। फिर न जाने क्यों प्रेमी सिपाही ने प्रेमिका से न सिर्फ दूरियां बनानी शुरू कर की, बल्कि शादी से भी इनकार कर दिया। उसने उसकी कॉल भी रिसीव करनी बंद कर दी। इससे वह परेशान रहने लगी।
परेशान महिला सिपाही और उसके पिता ने 10 दिन पहले एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ अमृतपुर को जांच सौंपी। सीओ ने दोनों पक्षों को महिला परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाकर काउंसिलिंग की। इसके बाद सिपाही ने शादी के लिए हामी भर दी। दोनों परिवारों की मौजूदगी में 15 मई को ये सात फेरे लेंगे।
0 Comments