बैरिया, बलिया। शिक्षा क्षेत्र बैरिया के कंपोजिट विद्यालय रानीगंज बाजार के परिसर में घुसकर हंगामा कर रहे युवकों को अध्यापकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें थाने ले आई। दोनों युवक थाने में बैठाए गए हैं। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में रानीगंज कोटवा निवासी दो युवक कंपोजिट विद्यालय रानीगंज परिसर में घुसकर उलूल जुलूस हरकत कर रहे थे। आरोप है कि गाली गलौज भी कर रहे थे। उक्त विद्यालय में कई महिला शिक्षिका व शिक्षा मित्र हैं। सैकड़ों की संख्या में छात्राएं है। इन युवकों की हरकत नागवार लगी। उन्होंने यह बात प्रधानाध्यापक सुखदेव पांडे को बताया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में ले ली।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments