बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के घोरौली गांव के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सुशीला (40) पत्नी वशिष्ठ केसरी अपने पुत्र 13 वर्षीय विशाल तथा पड़ोसी युवक पवन पांडेय (28) व रितेश पांडे (22) व रुचि पांडे (20) के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने कार से गयी थी। वहां से सभी घर लौट रहे थे। कदम चौराहा से अमृतपाली होते हुए बांसडीहरोड की ओर जा रही इनकी कार घोरौली गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में वाहन चला रहे रितेश के साथ ही अन्य सभी सवार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गयी। वहीं, रितेश व पवन को वाराणसी रेफर कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments