बलिया। सड़क दुर्घटना में परिषदीय शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शिक्षक का शव कुछ देर में गांव पहुंच जायेगा। मिलनसार प्रवृति के युवा शिक्षक की मौत से गांव के लोग हतप्रभ है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि नगरा ब्लाक क्षेत्र के महाराजपुर अवराई कलां निवासी अजय कुमार यादव (30) पुत्र रामजीत यादव कुशीनगर में सहायक अध्यापक थे। उनकी तैनाती शिक्षा क्षेत्र खड्डा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा में थी। वह शुक्रवार को बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुनी नहर पुल के पास सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे शिक्षक अजय कुमार यादव सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रक आ गया, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में घटनास्थल के लिए रवाना हो गये थे। शनिवार को पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
0 Comments