बरेली। शीशगढ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव बल्ली में एक महिला ने अपने ही पति की जीभ दांतों से काट दी। आनन-फानन में परिजनों ने युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मानपुर गांव बल्ली निवासी श्रीपाल मौर्य की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी। वह पत्नी के साथ सुख शांति से जीवन व्यतीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी गूंगी है। बुधवार की शाम श्रीपाल मजदूरी कर घर लौटा तो थका होने के कारण उसे जल्दी ही नींद आ गई। इसी बीच, पत्नी ने दांतों से श्रीपाल की जीभ काट दी। इससे श्रीपाल खून से लथपथ हो गया। शोर पर घरवाले व मोहल्ले के लोग जुट गए।
0 Comments