बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी व दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा का स्थानांतरण प्रयागराज के लिए होने की वजह से उनका कार्यभार खंड शिक्षा अधिकारी रेवती रत्नशंकर पांडेय को मिला है। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा को बेलहरी ब्लाक के शिक्षकों ने ससम्मान प्रयागराज के लिए विदा किया। यह पल काफी भावुक रहा। उपस्थित सभी शिक्षकों ने लालजी शर्मा की कार्यशैली व व्यवहार कुशलता की सराहना करते हुए अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट किया। अपने कार्यकाल में खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने आपरेशन कायाकल्प समेत सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बेहतर काम किया था।
0 Comments