बलिया। बुनियादी शिक्षा के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए शिक्षक हर रोज कुछ नया कर रहे है। एक ऐसी ही नवीन सोच को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर के शिक्षकों ने जमीन पर उतारने की कोशिश की है। यहां के शिक्षको ने प्रधानाध्यापक मनिंद्र राय के प्रयास बच्चों के लिए वर्कबुक/डायरी तैयार की है।
शनिवार को एआरपी रामप्रकाश सिंह व मुमताज अहमद ने बच्चों में वर्कबुक/डायरी के साथ वैक्स कलर वितरित किया, जिसे पाकर उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर शशिभान सिंह, अमृत सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, सअ प्रियंका, अर्चना सिंह, पिंकी यादव, रम्भा, अमित मिश्रा चेला उपस्थित रहे। इस कार्य में सबसे अधिक सराहनीय सहयोग पिंकी यादव का रहा।
0 Comments