बलिया। सरयू नदी में डूबे रेवती थाना क्षेत्र के हरिहांकलां के नवका टोला चौरासी निवासी सुदामा यादव (51) का शव मंगलवार को दतहां गांव के सामने नदी के उस पार उतराया मिला। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब हो कि रविवार की सुबह हरिहां कलां सुदामा यादव अन्य लोगों के साथ भैंस चराने के लिए टीएस बंधा के किमी 63 के पास से नदी को पार कर रहे थे। साथ जा रहे दो लोग सुदामा के कुछ आगे जा रहे थे। दोनों साथी नदी पार पहुंच गए तो उन्होंने देखा कि भैंस तो आ रही है, लेकिन सुदामा कहीं नहीं दिख रहे। इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुदामा की खोजबीन की। सहतवार पुलिस भी पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन कराई, लेकिन गायब सुदामा का कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह उनका शव उतराया मिला।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments