दुबहड़, बलिया। दुबहड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र व हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त श्याम नारायण यादव पुत्र स्व. गंगा प्रसाद यादव (निवासी- सुल्तानपुर, थाना-सुखपुरा) को बुधवार की सुबह दुबहड़ थाना अंतर्गत जनाड़ी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त सुखपुरा थाने में धारा 2/3 (1) उप्र गंगेस्टर एक्ट में वांछित था। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक शिवकुमार पांडेय, का. संजीव कुमार सिंह, अनिल यादव, सुरेन्द्र कुमार व श्याम सुन्दर यादव शामिल रहे।
0 Comments