बलिया। सिंगही-सलेमपुर मार्ग पर गुरुवार की शाम रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बसनही पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक सड़क के नीचे गड्ढे में पलटने से एक किशोर की मौत हो गई।
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा निवासी सुहेल अहमद (16) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाम गांव में नानिहाल गया था। सुहेल के नानिहाल में शादी कार्यक्रम में था। गुरुवार की शाम वह नानिहाल से बाइक लेकर घूमने के लिए निकला था, तभी उसकी बाइक बसनही पुलिया के पास पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने किशोर को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments