बलिया। यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने मलिन बस्ती में दलित छट्ठू राम के घर रात्रि भोजन भोजन किया। जमीन पर बैठकर मंत्री के साथ डीएम-एसपी ने काफी प्रेम से भोजन ग्रहण किया। सबसे खास यह है कि दलित छट्ठू राम ने खुद अपने हाथों से रोटी सब्जी बना कर सबको खिलाया। इस दौरान परिवार ही नहीं, पूरे गांव का माहौल खुशनुमा था। छट्ठू राम ने कहा मेरे घर मानो भगवान आ गए हैं। हम तर गये... हम तर गये साहब। मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद।
0 Comments