बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना व निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 मई 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वांह 11 बजे यू-डायस की बैठक/ कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर सीबीएसई, आईसीएससी, आईएससी, केन्द्रीय विद्यालय एवं श्रम विभाग से संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रतिभाग करेंगे।
0 Comments