बलिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कार्यरत जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई नई बस्ती निवासी कांस्टेबल वीर बहादुर गोंड (30) पुत्र स्व. प्रभुनाथ गोंड सोमवार तड़के से बैरक से लापता है। उनका अब तक कही पता नहीं चल सका है। वीर बहादुर कहा और किस परिस्थिति में है, इससे परिवार के लोग चिंतित है। उधर, आरपीएफ ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां थाने में दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कार्यरत वीर बहादुर की तैनाती लखीमपुर खीरी के मैलानी पोस्ट पर थी। कांस्टेबल वीर बहादुर की ड्यूटी 02 मई को लगाई गई थी, लेकिन वह तड़के पांच बजे बैरक में उपस्थित नहीं मिले। वह आठ बजे अपनी ड्यूटी पर भी पहुंचे। खोजबीन के बाद भी वीर बहादुर का कहीं पता नहीं चला। उनकी मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। इधर, वीर बहादुर की गुमशुदगी से परिवार के लोग काफी परेशान है।
0 Comments