बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर सोनबरसा के निकट शनिवार की देर रात पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बाइक चालक स्वयं अस्पताल पहुंचा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से उसे बलिया रेफर कर दिया।
दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा निवासी उमेश यादव (35) पुत्र हवलदार यादव मोटरसाइकिल चलाते हुए बैरिया के तरफ से अपने घर जा रहा था। सोनबरसा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बावजूद इसके वह उसी हालत में मोटरसाइकिल चलाकर सोनबरसा अस्पताल पहुंचा, जहां गिरकर बेहोश हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस पर लादकर बलिया भेज दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments