बलिया। शिक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नवचंद्र तिवारी ने अपने जीवन का 50वां बसंत सफलतापूर्वक पार किया। जीवन के उतार-चढ़ाव को बड़ी बारीकियों से संघर्षपूर्ण व चुनौनियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने अनुभव लोगों से साझा भी किए। सनबीम विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साह पूर्ण माहौल में उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
आवास पर टाउन डिग्री कॉलेज के संगीत प्रशिक्षक डॉ अरविंद उपाध्याय व साहित्यकार डॉ फतेहचंद बेचैन ने उन्हें अंग वस्त्र व माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। जन्मदिन के अवसर पर शिक्षकों, कवियों और साहित्यकारों आदि सुधि जनों के बधाइयों का दौर चलता रहा। फेसबुक व व्हाट्सएप पर गणमान्यों व छात्र-छात्राओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
सनबीम विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी किरण तिवारी, पार्वती पांडे ,ज्ञानती पाठक, रोहित पांडे, कृष्णकांत तिवारी, उनके पुत्र वत्सल, प्रांजल व स्वप्निल सहित सचिन पांडे, राहुल पांडे, शिक्षकगण मिथिलेश पांडे, पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, विनीत दुबे, अरविंद, अनूप गुप्ता, फजलु रहमान, राजेश विक्रम सिंह, मनीष आदि रहे।
0 Comments