बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के ख्यातिलब्ध नेत्र चिकित्सक भरसौता गांव निवासी डाक्टर ललन सिंह (55) का हृदयगति रुकने के कारण मऊ के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया।करीव 30 वर्ष से डाक्टर ललन सिंह बैरिया के डांक बंगला रोड में अपनी डिस्पेंसरी चलाते थे हसमुख व उदार स्वभाव के चलते वह काफी लोकप्रिय हो गए थे। उनके निधन की सूचना पर रविवार को डांक बंगला रोड की सभी दुकानें बंद रही।
शिवदयाल पाडेय मनन
0 Comments