बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की चांद दियर पुलिस ने लाल बालू लदे 10 ट्रकों को सीज कर दिया हैं। सभी ट्रक बिहार से लाल बालू लेकर आ रहे थे। चांद दियर पुलिस पिकेट पर ओभरलोड इन ट्रकों को सीज कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लाल बालू का काला धंधा करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।
बैरिया पुलिस इन दिनों बिहार से बगैर जरूरी कागजात के अवैध रूप से यूपी में आने वाले लाल बालू के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही हैं। क्षेत्र में ट्रैक्टर की ट्रालियों में भरकर आने वाले लाल बालू पर पूरी तरह रोक लग गया हैं। अब केवल ट्रकों में भरकर ही लाल बालू आ रहा हैं। अगर कोई ओभरलोड गाड़ी लेकर बिहार से यूपी में प्रवेश कर रहा हैं तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही हैं। चौकी इंचार्ज चांद दियर गणेश पांडे ने बताया कि सभी ट्रकें ओभरलोड थी, जिन्हें चालान किया गया हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments